आज हमारी टीम की मदद लेकर हमने निर्णय लिया है की आज हम Education पर हमारी पोस्ट तैयार करेंगे, आज हम आपको बताएँगे SSC Kya Hai आज आप हमारी पोस्ट में SSC Full Form भी जानेंगे ! हमने इस पोस्ट को बड़े सोच विचार करके हमारी टीम कि सहायता से और हमने कुछ टीचर्स से भी सलाह करने के बाद ही बनाया है !


हमने बहुत से स्टूडेंट्स से भी पुछा की SSC Kya Hai लेकिन उनके पास भी कोई खास जानकारी नहीं मिली, उसके बाद हमें एक स्कुल के टीचर से सही जानकारी मिली इस SSC परीक्षा के बारे में, इसी के साथ आज Hindi Sahayta की पहली Education से सम्बंधित पोस्ट को शुरू करते है और आपको सबसे पहले हम SSC Full Form बताते है |

SSC KA FULL FORM होता है – STAFF SELECTION COMMISSION (कर्मचारी चयन आयोग)

बहुत से छात्र ऐसे होते है जिनको यह भी पता नहीं होता है की SSC नाम की भी कोई एग्जाम होती है, बहुत से छोटे गाँवों में यह समस्या रहती है लोगो में जागरूकता का अभाव होने के करण यह समस्या अधिकतर गाँव के स्टूडेंट्स में आती है, क्युकी गाँव के लोग इतनी जागरूकता नहीं रहती है, और इसी कारण वे लोग जिनमे सरकारी नौकरी करने कि काबिलियत है वे लोग पीछे रह जाते है |

यह कोई नयी बात नहीं है गाँव के लोगों के लिए यह सामान्य बात है, क्युकी गाँव के लोगो में बस बच्चों से खेती बाड़ी करवाने कि ही उम्मीद रहती है और वे अपने बच्चो से यह उम्मीद भी नहीं रखते की वे कभी सरकारी नौकरी करे, आज हमारी Hindi Sahayta टीम कि मदद से बहुत से स्टूडेंट्स को हेल्प मिलने वाली है, तो चलिए दोस्तों हम शुरू करते है, और जानते है कि SSC Kya Hai.


SSC Kya Hai
SSC कि स्थापना सन 1977 में हुई थी यह एक बोर्ड है जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B एवं C के लिए कर्मचारियों का चयन करता है, अगर आपका सपना है की आप भी केंद्र सरकार की नौकरी करे, तो आपका सपना SSC की एग्जाम देने से शायद पूरा हो सकता है अगर आपके अंदर काबिलियत है तो |

क्या आपने ये पोस्ट देखी: SSC Ki Taiyari Kaise Kare – बिना कोचिंग के कैसे करे एसएससी की तैयारी

SSC Me Kya Hota Hai
जेसा कि हमने आपको बताया है की SSC एक सिलेक्शन बोर्ड है, और यह बोर्ड हर वर्ष अपनी अलग-अलग Competitive Exams जैसे;

CGL
CHSL
Steno
JE
CAPF
JHT
आयोजित करता है, जिसमे बहुत सारे स्टूडेंट्स पंजीयन करते है, और यह एग्जाम देने के बाद छात्र कि योग्यता के अनुसार SSC(Staff Selection Commsion) यह तय करता है की उस छात्र को कोन सी नौकरी मिलेगी और वह कहा पर काम करेगा |

SSC ke Liye Kaun Apply Kar Sakta Hai


एसएससी कई Exams करवाती है जिसका Eligibility Criteria अलग है. यदि Candidate दिए गए Vacancy के Eligibility Criteria को fulfill करता है तो Exam का form भर सकता है. SSC अपना notification अपने official website पर निकालती है. Website Link Post के अंत में दिया गया है. Education Qualification के आधार पर Exam का Detail नीचे Share किया गया है.

SSC MTS

SSC MTS का full form Staff Selection Commission Multi Tasking Staff है. MTS (Non Technical) Group “C” गैर-राजपत्रित, गैर-मंत्रालयी Post पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा का आयोजन करती है. इस परीक्षा मे अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए दोनों पेपर Question Paper-I और Question Paper-II की परीक्षा मे अच्छा Marks (अंक) लाना होगा.

SSC CHSL
SSC CHSL का full form Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level है. SSC CHSL से Clerical Job मिलता है. इसमें तीन Exam देना होता है. Tier 1, Tier 2 और Tier 3. इसमें Math, Reasoning, Gk के अलावे Letter, Application, Essay Writing के साथ Typing Test भी लिया जाता है.


SSC CGL
SSC CGL का full form Staff Selection Commission Combined Graduate Level है. SSC CGL से Officer Scale की Job मिलती है. इसके लिए तीन Exam से गुजरना होता है Tier 1, Tier 2 और Tier 3. इसमें Math, Reasoning, English, Gk के अलावे Letter, Application, Essay Writing Test भी लिया जाता है. SSC CGL Exam में पहले Interview Room का भी सामना करना होता था. लेकिन, अभी SSC CGL से Interview हटा दिया गया है.

SSC CPO
SSC CPO का full form Staff Selection Commission Central Police Organization है. SSC CPO से Security की नौकरी मिलती है. इसमें तीन Exam देना होता है. जैसे

Delhi Police के उप-निरीक्षक
Boarder Security Force (BSF) में उप-निरीक्षक
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में सहायक उप-निरीक्षक
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में उप-निरीक्षक
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में उप-निरीक्षक
सशस्त्र सीमा बाल (SSB) में उप-निरीक्षक
इंडो-तिब्बती सीमा पुलिस बल (ITBPF) में उप-निरीक्षक
CPO में Tier 1 और Tier 2 दो Exam से गुजरना होता है. जैसा की आप सब जानते हैं यह Force की नौकरी है तो Physical Test भी देना होगा. इन सभी बातों के बारें में अगले Post में Detail में बात करेंगे.


इस तरह SSC से जुड़ी हुई लगभग जानकारी आपको मिल गई. SSC Kya Hai, SSC Kaise Kaam Karta Hai. SSC Qualify karne se Kaun Si Naukri मिलती है. इसके अलावे यदि कुछ जानना हो तो Comment में पूछ सकते हैं.











CGL
CGL का फुल फॉर्म Combined Graduate Level Examination होता है, जो किसी भी Graduation के बाद दी जा सकती है, अगर कोई छात्र इस परीक्षा को पास करता है तो उसे खाद्य विभाग, आयकर विभाग आदि, विभागों में नौकरी मिलती है |

CHSL
CHSL का फुल फॉर्म Combined Higher Seconday Level Examination होता है, इस परीक्षा में वह विद्यार्थी फॉर्म दल सकता है जिसने 12वी पास कर ली हो, इस एग्जाम में पास होने के बाद स्टूडेंट LDC, Clerk आदि, पदों पर चयनित हो सकता है |


Steno
स्टेनोग्राफी आशुलिपि में जो छात्र करियर बनाना चाहते है वो यह परीक्षा दे सकते है |

पढ़ना ना भूले: IAS क्या है or IAS Kese Bane? – IAS के लिए आयु, फुल फॉर्म, कार्य एवं IAS बनने की तैयारी से जुड़े आपके सभी प्रश्नों के उत्तर |

JE
दोस्तों JE का फुल फॉर्म Junior Engineer होता है, इस परीक्षा को देने के बाद स्टूडेंट भारत सरकार के अलग-अलग विभागों में जूनियर इंजिनियर पोस्ट पर काम कर सकता है, इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्र के लिए न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होता है |

CAPF
CAPF का फुल फॉर्म Central Armed Police Force होता है, इस परीक्षा के नाम से ही हमें समझ आता है कि, यह परीक्षा भारत की केंद्र सरकार में पुलिस कर्मचारी हेतु नौकरी करने के लिए होती है, इस परीक्षा को पास कर के आप अपना पुलिस कर्मचारी बनने का सपना पूरा कर सकते हो |

JHT
JHT का फुल फॉर्म Junior Hindi Translators होता है, इस परीक्षा को पास करके आप केंद्र सरकार में हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर कार्य कर सकते हो, लेकिन याद रहे इस कार्य के लिए आपकी Hindi और English दोनों में अची खासी पकड़ होना चाहिए तभी आप इस नौकरी को अच्छे से कर सकेंगे |






SSC Exam Pattern
ये भी पड़ें: IAS Ki Taiyari Kaise Karein? आईएएस से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में |

SSC का पैटर्न अन्य Competitive Exams कि तरह ही होता हैं, इसमें भी Maths, English & Reasoning से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है, आपने उपर्युक्त किसी भी एग्जाम में आपका फॉर्म डाला है आप उस परीक्षा का सिलेबस ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते है |

Conclusion
हां तो तो दोस्तो मै प्रियंका, आशा करती हूँ के आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी,आज हमने आपको बताया कि SSC Kya Hai, हमारी पिछली कुछ पोस्ट में हमारा टॉपिक Technology से सम्बंधित रहा लेकिन आज हमारा टॉपिक Education से सम्बंधित था, आज हमारी Education से सम्बंधित यह पहली पोस्ट थी, वैसे तो हमने बहुत ही सरल भाषा में पोस्ट को बनाया है आपको सब कुछ आसानी से समझ आ गया होगा |

लेकिन अगर आपको उसके बाद भी कोई परेशानी आ रही है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है या हमने अपने Doubts और Queries पूछ सकते है, आशा करती हूँ के आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर आप इसी तरह कि पोस्ट से उओदतेद रहना चाहते है जुड़े रहिये HIndi Sahayta से आपको रोज़ इसी तरह कि नयी नयी पोस्ट मिलती रहेगी, इसी के साथ चलती हूँ दोस्तों फिर मिलेंगे इसी तरह कि पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा |